राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एनसीसी आर्मी विंग, आगरा कॉलेज, आगरा द्वारा आज कंपनी कमांडर कैप्टेन अमित अग्रवाल के नेतृत्व में एक जनजागरण रैली कॉलेज परिसर से एसएन मेडिकल कॉलेज तक निकली गई, जिसमें कैडेट्स ने हाथों में बेटी बचाओ का संदेश लिखी हुई तख्तियां ले रखी थी।
"फूल नहीं चिंगारी हैं, हम भारत की नारी हैं", "बेटियों को परेशान मत करो-उन्हें आगे बढ़ने दो", जैसे नारों के माध्यम से उन्होंने बेटियों को देश के विकास में बराबर का योगदान करने का आव्हान किया।
कैडेट्स ने नारे लगाए
"कैसे खाओगे उनके हाथ की रोटियां
जब पैदा ही नहीं होने दोगे बेटियां।"
"बेटियां को आगे बढ़ने दो।"
"बेटियां बचाओ-राष्ट्र बचाओ।"
इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिसमें कैडेट्स ने बेटियों को सशक्त बनाने के लिए अपने विचारों को अभिनय के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया। कैडेट्स ने संदेश देते हुए बताया कि यदि बेटियों को जन्म नहीं दोगे तो बेटे कहां से आयेंगे।
उन्होंने नाटक में संदेश दिया कि जब तुम पेट में ही बेटी को मार देते हो तो अकेले एक नहीं, कई अन्य लोगों को भी एक साथ मार देते हो।
कैडेट मुबशिरा खान ने अपनी दो पंक्तियों के माध्यम से सभी का ध्यान आकृष्ट किया "इज्जत को माँ और बहनो की, क्या फर्क पड़ता है अपनी हो या गैरों की"।
इससे पूर्व प्रो मनोज रावत, डा के डी मिश्रा, डा आनंद पांडे, डा कल्पना चतुर्वेदी, डा बीके शर्मा, डा विपिन सिंह, डा आशीष कुमार, डा मनोज शर्मा, डा भूपेंद्र सिंह, डा महेंद्र यादव, डा वीपी सिंह, डा अनिल सिंह, डा रूपेश दीक्षित, डा आनंद शर्मा आदि ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया।
नुक्कड़ नाटक में एसयूओ मनस्वी चौधरी, यूओ तरुषी सारस्वत, कैडेट आराध्या भट्ट, प्राची पाठक, प्रिया, मोनिका, प्रियांशु, राहुल आदि कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।